
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का शनिवार दोपहर 12.07 मिनट पर निधन हो गया। वे 66 साल के थे। 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। वे सॉफ्ट टिश्यू कैंसर से पीड़ित थे। जेटली पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने इन आरोपों के लिए बाद में माफी भी मांग ली थी।
इन नेताओं के अलावा आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने भी अरुण जेटली पर सवाल खड़े किए थे। अप्रैल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान जब रॉबर्ट वाड्रा पर भाजपा आरोप लगा रही थी, उसी वक्त ललित मोदी ने जेटली पर निशाना साधा।
हैप्पी फैमिली का हिस्सा हैं जेटली- ललित मोदी
मोदी ने जेटली की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। इसमें जेटली के साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी नजर आ रहे हैं। ललित मोदी ने लिखा था, ''क्यों जेटली नंबर 1 फैमिली (गांधी परिवार) के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं, क्योंकि वह हैप्पी फैमिली का एक हिस्सा हैं।'' इस ट्वीट को लेकर काफी विवाद हुआ था। उस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा में थे, उन्होंने लिखा था, सच सबके सामने आता है और झूठ को पर्दे की जरूरत होती है। अंत में सचाई सामने आएगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.