ट्विटर ने लगाया है राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन लेकिन इस तरह के मैसेज को दी छूट

Published : Nov 16, 2019, 12:26 PM IST
ट्विटर ने लगाया है राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन लेकिन इस तरह के मैसेज को दी छूट

सार

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मशीन लर्निंग’ तकनीक से अविश्वसनीय सूचनाओं को रोक पाने में समस्या आने की वजह से यह निर्णय लिया गया।  

वाशिंगटन: ट्विटर ने कहा है कि राजनीतिक विज्ञापनों पर लगाए गए उसके प्रतिबंध से उन संदेशों को छूट मिलेगी जिनमें सामाजिक या पर्यावरणीय मामलों को उठाया गया होगा। ट्विटर ने 22 नवंबर से सभी ‘पेड’ राजनीतिक संदेशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के अपने कदम के बारे में जानकारी दी और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जाहिर की गई चिंताओं को दूर किया।

दुष्प्रचार को रोकने के लिए लिया निर्णय 

ट्विटर ने अपनी नई नीति में कहा, ‘‘शिक्षित करने, जागरुकता फैलाने, लोगों से असैन्य मुहिमों में भाग लेने की अपील करने वाले, आर्थिक विकास, पर्यावरण सुरक्षा या सामाजिक समानता से जुड़े विज्ञापनों को अनुमति दी जाएगी।’’ ट्विटर ने राजनीतिक विज्ञापनों को प्रतिबंध की घोषणा 30 अक्टूबर को की थी जिसका मकसद नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को रोकना था।

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मशीन लर्निंग’ तकनीक से अविश्वसनीय सूचनाओं को रोक पाने में समस्या आने की वजह से यह निर्णय लिया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल