
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर (Twitter) ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री काली (Kaali) पर की गई ट्वीट को हटा दिया है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। 2 जुलाई को पोस्ट किए गए उक्त ट्वीट में, टोरंटो स्थित निर्देशक ने "काली" का पोस्टर साझा किया था जिसमें देवी को धूम्रपान करते और LGBTQ झंडा पकड़े हुए दिखाया गया था। लीना मणिमेकलाई के इस ट्वीट को लीगल कॉल के जवाब में भारत में रोक दिया गया है। ट्वीटर ने मूल पोस्ट की जगह पर यह मैसेज टैग कर दिया है।
मणिमेकलाई के खिलाफ कई एफआईआर
डॉक्यूमेंट्री काली के विवादित पोस्टर को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने मणिमेकलाई के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा, ओटावा में इंडियन हाईकमिश्नर ने कनाडा में हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के बारे में हिंदू समुदाय के नेताओं से शिकायत मिलने के बाद कनाडा के अधिकारियों से फिल्म से संबंधित सभी उत्तेजक सामग्री को हटाने का आग्रह किया था।
जिसे समझ नहीं आ रही वह देखे डॉक्यूमेंट्री
काली फिल्म को टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में 'अंडर द टेंट' परियोजना के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया था। पोस्टर के लिए आलोचनाओं के घेरे में आई मणिमेकलाई ने सोमवार को कहा था कि जब तक वह जिंदा हैं, वह निडर होकर अपनी आवाज का इस्तेमाल करती रहेंगी। उन्होंने तमिल में एक ट्वीट में लिखा कि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जब तक मैं जीवित हूं, मैं एक ऐसी आवाज के साथ जीना चाहती हूं जो बिना किसी डर के मेरे विश्वास को बोलती है। अगर इसकी कीमत मेरी जान है, तो इसे दिया जा सकता है। फिल्म निर्माता ने लोगों से पोस्टर के पीछे के संदर्भ को समझने के लिए डॉक्यूमेंट्री देखने का भी आग्रह किया।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट
डायबिटीज, हाई BP, कोलेस्ट्रॉल सहित 84 दवाओं की रिटेल कीमतें तय, मनमानी नहीं कर सकेंगी फार्मा कंपनीज
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.