कंट्रोवर्सी के बाद फिर झुका ट्विटर, लीना का 'काली' पोस्टर वाला ट्वीट हटाया, जानें कब-कब हुआ ऐसा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (filmmaker Leena Manimekalai) का काली पोस्टर वाला ट्वीट हटा दिया है। इस मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया है और बीजेपी ने विरोध भी शुरू कर दिया था। 

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री काली के बारे में ट्वीट किया था। यह इस समय कानूनी मांग के जवाब में विवादों के केंद्र में है। बीते 2 जुलाई को पोस्ट किए गए उस ट्वीट में टोरंटो में रहने वाली निर्देशक ने देवी काली का पोस्टर शेयर किया था। जिसमें देवी को धूम्रपान करते और LGBTQ ध्वज पकड़े हुए दिखाया गया था। हालांकि कानूनी विवाद में फंसने के बाद भारत में यह ट्वीट रोक दिया गया है। आज माइक्रोब्लागिंग साइट ने भी इसे अपने प्लेटफार्म से हटा दिया। हालांकि ट्विटर ने इससे पहले भी कई विवादित ट्वीट हटाएं हैं।

क्या है ताजा ट्विटर विवाद 
उस विवादित पोस्टर को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मणिमेकलाई के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अलावा ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने कनाडा में हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के बारे में कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से मिली शिकायत का संज्ञान लिया है। उच्चायोग ने कनाडा के अधिकारियों से फिल्म से संबंधित सभी उत्तेजक सामग्री को हटाने का आग्रह किया था। काली का यह पोस्टर टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में अंडर द टेंट प्रोजेक्ट के हिस्से के तौर पर प्रदर्शित किया गया था। पोस्टर को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आई मणिमेकलाई ने कहा था कि जब तक वह जिंदा हैं, वह निडर होकर अपनी आवाज का इस्तेमाल करती रहेंगी। उन्होंने तमिल में किए गए एक ट्वीट में लिखा कि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जब तक मैं जीवित हूं, मैं ऐसी आवाज के साथ जीना चाहती हूं जो बिना किसी डर के मेरे विश्वास को बोलती है। अगर इसकी कीमत मेरी जान है, तो इसे दिया जा सकता है। 

Latest Videos

कब-कब ट्विटर से हटाए गए विवादित पोस्ट
. अप्रैल 2022 में भारतीय सेना अपनी इफ्तार पार्टी की ट्वीट को डिलिट कर दिया था। यह पोस्ट शेयर करने के बाद आलोचनाओं की बाढ़ आ गई थी।
. अगस्त 2021 में ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वह पोस्ट हटा दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली की 9 वर्षीय रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर कर दी थी।
. फरवरी 2022 में ही गुजरात बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से किए गए विवादित ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया था। यह ट्वीट अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोपियों से जुड़ा हुआ था.
. कोरोना काल के दौरान भी कई विवादित ट्वीट को लेकर सरकार ने ट्विटर से शिकायत की थी। जिसके बाद ट्विटर ने कई ट्वीट डिलीट किए थे। जिसमें कई नामी गिरामी हस्तियों के ट्वीट भी शामिल थे। माना जाता है कि करीब 100 पोस्ट ट्विटर ने डिलीट किए थे।

ट्विटर के नए फीचर पर भी हुआ बवाल
माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर ने हाल ही में एक विवादास्पद फीचर पेश किया था जिसके कारण बाहरी वेबसाइट एम्बेड से हटाए गए ट्वीट गायब हो सकते हैं। प्लेटफार्म ने अपने जावास्क्रिप्ट में बदलाव किया है। इसलिए यदि प्लेटफार्म से कोई ट्वीट हटा दिया गया है, तो यह बाहरी वेबसाइट में जहां कहीं भी एम्बेड किया गया है, वहां से भी हट जाएगा। हालांकि इस पर मचे विवाद के बाद ट्विटर ने इसको रोलबैक करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें

कौन हैं महुआ मोइत्रा जिन्होंने काली के पोस्टर को लेकर दिया विवादित बयान, मचा बवाल तो पार्टी ने किया किनारा
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती