VHP की 17 जुलाई से हरियाणा में हो रही बैठक में उठेगा बंगाल हिंसा का मुद्दा, दुनियाभर से ऑनलाइन जुड़ेंगे लोग

विश्व हिंदू परिषद(VHP) की प्रबंध समिति व प्रन्यासी मण्डल की दो दिवसीय बैठक 17 जुलाई से फरीदाबाद में होगी। इसमें बंगाल हिंसा के अलावा मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति आदि विषयों पर मंथन होगा।

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2021 10:13 AM IST

फरीदाबाद. विश्व हिंदू परिषद(VHP) की केन्द्रीय प्रबंध समिति (Central Management Committee) व प्रन्यासी मण्डल (Board of Trustees) की दो दिवसीय बैठक शनिवार यानी 17 जुलाई से हरियाणा के फरीदाबाद में होने जा रही है। इसमें देशभर के लगभग 275 विहिप पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं। संगठन के भारत के बाहर की शाखाओं के प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेंगे। 

बंगाल हिंसा को लेकर विहिप आक्रोशित
विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मतांतरण के विरुद्ध केंद्रीय कानून, मठ-मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के अलावा बंगाल में हुई हिंसा तथा कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के अतिरिक्त संगठन के विस्तार के विषय में व्यापक चर्चा होने होगी। इसमें विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव भी होना है।

Latest Videos

बैठक के बारे में
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश विष्णु सदाशिव कोकजे, कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार व कार्याध्यक्ष (विदेश) अशोक राव चौगुले, उपाध्यक्ष गंगराजू, ओम प्रकाश सिंहल, डॉ. आरएन सिंह व  हुक्म चंद सांवला तथा कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता सहित सभी केन्द्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी कोविड नियमों का पालन करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 43 स्थित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह सकेंगे देश-विदेश के शेष पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। यह बैठक हर छह महीने में बुलाई जाती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024