लापता नहीं गिरफ्तार हुए भारतीय अफसर, भारत ने पाकिस्तान से कहा, उन्हें कार सहित तुरंत दूतावास भेजें

भारतीय हाईकमीशन के दो लापता अफसरों की इस्लामाबाद में गिरफ्तारी की रिपोर्ट पर भारत ने सख्त हिदायत दी है। भारत ने पाकिस्तानी हाईकमीशन को समन भेजा। भारत ने विरोध पत्र में पाकिस्तान से कहा है कि गिरफ्तार किए गए अफसरों को परेशान ना किया जाए और ना उनसे किसी तरह की पूछताछ की जाए।  

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2020 5:36 AM IST / Updated: Jun 15 2020, 06:46 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय हाईकमीशन के दो लापता अफसरों की इस्लामाबाद में गिरफ्तारी की रिपोर्ट पर भारत ने सख्त हिदायत दी है। भारत ने पाकिस्तानी हाईकमीशन को समन भेजा। भारत ने विरोध पत्र में पाकिस्तान से कहा है कि गिरफ्तार किए गए अफसरों को परेशान ना किया जाए और ना उनसे किसी तरह की पूछताछ की जाए। वहीं दूसरी ओर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय बुलाया गया था। 

सुबह आई गायब होने की खबर
सुबह पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो भारतीय अफसर गायब होने की खबर आई। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी पिछले 5 घंटे से लापता हैं। दोनों अफसर काम पर निकले थे। लेकिन दफ्तर नहीं पहुंचे। इस मामले में पाकिस्तान के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। 

Latest Videos

 

 

भारत ने पाकिस्तान के दो अधिकारियों को किया था निष्कासित
इससे पहले भारत ने इसी महीने में जासूसी करने के आरोप में दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से दो अफसरों को निष्कासित किया था। साथ ही इन अधिकारियों को 24 घंटे में देश छोड़ने के लिए कहा था। इस कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया था।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut