G7 में हिस्सा लेने गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोरोना संक्रमित, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद

ब्रिटेन में G7 देशों का समिट चल रहा है। भारत भी इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि भारत के प्रतिनिधित्व मंडल में शामिल दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। 

नई दिल्ली. ब्रिटेन में G7 देशों का समिट चल रहा है। भारत भी इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि भारत के प्रतिनिधित्व मंडल में शामिल दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, उन्होंने संभावित कोरोना मामलों को स्वीकार किया है।

Latest Videos

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे एस जयशंकर
एस जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट किया, कल शाम को कोरोना के मामलों की जानकारी मिली। सावधानी के तौर पर और अन्य लोगों से विचार विमर्श के बाद मैंने सभी मीटिंग को वर्चुअली करने का फैसला किया है। जी-7 की आज की मीटिंग में भी डिजिटली हिस्सा लूंगा। 

 


भारत जी-7 का हिस्सा नहीं
जी-7 दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर देशों का समूह है। इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, यूके और अमेरिका शामिल हैं। भारत इसका हिस्सा नहीं है। हालांकि, जी-7 के चेयरमैन के तौर पर ब्रिटेन ने भारत को आमंत्रित किया है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, द कोरिया, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान के महासचिव को भी बैठक में बुलाया गया है। 

2 साल में जी-7 की पहली बैठक
दो साल में जी-7 की यह पहली बैठक है। इससे पहले कोरोना के चलते वर्चुअली बैठकें हुई थीं। वहीं, 2019 में जी-7 में विदेश मंत्रियों की बैठक फ्रांस में हुई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna