जम्मू में पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार के दो गोले बरामद, निष्क्रिय किए गए

जम्मू में मोर्टार के दो गोले बरामद किए गए और सैनिकों ने सुरक्षित रूप से उन्हें निष्क्रिय कर दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2019 8:10 AM IST

जम्मू: जम्मू में भारत-पाक सीमा के पास स्थित बस्तियों पर पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार के दो गोले बरामद होने के बाद उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को कानाचक इलाके में भारत-पाक सीमा के पास गुलपट्टन के लोगों ने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दागे गए गोले पड़े होने के बारे में बताया।

बड़ा हादसा होने से टला

अधिकारियों ने बताया कि गोले बरामद किए गए और सैनिकों ने सुरक्षित रूप से उन्हें निष्क्रिय कर दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि अखनूर सेक्टर के कवाड़ा गांव में चेनाब नदी के पास सैनिकों ने मोर्टार का एक अन्य गोला बरामद किया और उसे निष्क्रिय किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!