शराब की दुकान खुलने के बाद हुईं दो हत्याएं, पार्टी में दोस्त से हुआ विवाद, नशे में चाकू से ले ली जान

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकाने खुलने पर कर्नाटक में नशे में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बेंगलुरु में नशे में हुए झगड़े में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी और उसका पति घायल हो गए। 

बेंगलुरु. लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकाने खुलने पर कर्नाटक में नशे में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बेंगलुरु में नशे में हुए झगड़े में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी और उसका पति घायल हो गए। 

दोस्त से चाकू से किया हमला
पहली घटना सोमवार की है। शराब की दुकान खुलने की खुशी में एक पार्टी में करीब तीस साल के एक व्यक्ति को उसके दोस्त ने चाकू से मार डाला। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।

Latest Videos

पीट-पीटकर मार डाला
हत्या की दूसरी घटना जीवन बीमा नगर में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर एक युवक को उसके एक दोस्त ने नशे की हालत में पीट-पीटकर मार डाला। एक तीसरी घटना चिकबल्लापुर जिले के सिद्लघटा में हुई जहां एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पर हमला किया गया।

कर्नाटक के सीएम ने कहा, नियंत्रण में कोरोना की स्थिति
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति देश के बाकी राज्यों के मुकाबले नियंत्रण में है। अब, रेड जोन के अतिरिक्त बाकी इलाकों में व्यापार, निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की जरूरत है।

कर्नाटक में 8 नए केस, संक्रमितों की संख्या 659 हुई
कर्नाटक में सोमवार शाम पांच से आज दोपहर 12 बजे के बीच आठ और नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 659 हो गई है। जिसमें 324 डिस्चार्ज और 28 मौतें शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब