RSS ने उद्धव ठाकरे से किया था संपर्क, शिवसेना चीफ ने होटल ललित में जो कहा सुन लीजिए

उद्धव ठाकरे ने रविवार शाम अपने विधायकों के साथ हुई बैठक में कहा कि मुझसे संघ के नेताओं ने बातचीत करने की कोशिश की पर मैने उन्हें साफ कहा कि अब समय निकल चुका है। 

मुंबई. महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापटक में इस समय पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं। देवेन्द्र फड़णवीस के शपथ लेने के बाद अब फेलोर टेस्ट की अहमियत बढ़ गई है। NCP , कांग्रेस और शिवसेना भी बहुमत का दावा कर रहे हैं। इसके बाद फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टियों को विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सता रहा है। इसी के चलते शिवसेना, कांग्रेस और NCP ने अपने विधायकों को होटल में कैद कर लिया है। रोजाना इन विधायकों से बातचीत करके इन्हें पार्टी के साथ बने रहने का मंत्र दिया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उद्धव ठाकरे ने रविवार शाम अपने विधायकों के साथ हुई बैठक में कहा कि मुझसे संघ के नेताओं ने बातचीत करने की कोशिश की पर मैने उन्हें साफ कहा कि अब समय निकल चुका है। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने इस बातचीत के कोई सबूत नहीं दिए और ना ही मीटिंग के बाहर इसका जिक्र किया। इसके बाद संभावना यह भी लगाई जा रही है कि उद्धव सिर्फ अपने विधायकों का मोरल बढ़ाने के लिए ये बातें कह रहे हैं।

Latest Videos

सूत्रों के अनुसार फड़णवीस और अजीत पवार के शपथ लेने के दो दिन पहले भी उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भाजपा या संघ के नेताओं ने उनसे बात करने की कोशिश की है, पर उद्धव ने इस बातचीत के भी कोई सबूत नहीं दिए थे। इन दोनों घटनाओं के बाद उद्धव के इन बयानों को सिर्फ विधायकों के उत्साहवर्धन से जोड़कर देखा जा रहा है। 
  
बता दें कि शनिवार सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले NCP विधायकों में सिर्फ अजीत पवार ही हैं जिन्होंने खुलकर भाजपा का समर्थन किया है। अजीत के अलावा किसी भी अन्य विधायक ने भाजपा को समर्थन देने की बात नहीं कही है। इसके साथ ही अजीत और फड़णवीस के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अधिकतर विधायक वापस शरद पवार के पास आ गए हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज