Cyclone Nisarga: अब तूफान निसर्ग की आहट, ले सकता है विकराल रूप, उद्धव ने 2 दिन घर पर रहने की अपील की

Published : Jun 02, 2020, 08:59 PM IST
Cyclone Nisarga: अब तूफान निसर्ग की आहट, ले सकता है विकराल रूप, उद्धव ने 2 दिन घर पर रहने की अपील की

सार

 कोरोना वायरस के कहर के बीच अब महाराष्ट्र के मुंबई पर तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है। तूफान बुधवार को अलीबाग के पास जमीन से टकराएगा। तूफान के पहले ही मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो दिन तक लोगों से घर पर रहने की अपील की।

मुंबई. कोरोना वायरस के कहर के बीच अब महाराष्ट्र के मुंबई पर तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है। तूफान बुधवार को अलीबाग के पास जमीन से टकराएगा। तूफान के पहले ही मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो दिन तक लोगों से घर पर रहने की अपील की। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ, नेवी की टीमें भी तैनात की जा चुकी हैं। 

माना जा रहा है कि 100 साल में पहली बार कोई चक्रवात तूफान मुंबई में टकराएगा। इसे देखते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, तेज हवाओं के चलते बिजली कट सकती है। इसलिए लोग अपने गैजेट्स को चार्ज रखें। हो सके तो लोग इमरजेंसी लाइट भी तैयार रखें।

पीएम मोदी ने की उद्धव से बात
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और दमन दीव और दादरा नगर हवेली के प्रशासन से बात की। इस दौरान उन्होंने चक्रवात की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

21 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया
मुंबई में 21 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। इनमें से कुछ कोरोना मरीज भी हैं। मुंबई में कोरोना के 41000 से ज्यादा मामले हैं। चक्रवात को देखते हुए  वसई, पालघर, दहानू और तालासारी तालुके में अलर्ट जारी किया गया है। यहां से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। 

मुंबई में धारा 144 लागू
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात निसर्ग 12 घंटों में भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। उधर, मुंबई में समुद्र के किनारे लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके अलावा शहर में धारा 144 लागू की गई है। 

PREV

Recommended Stories

फिर दक्षिण की ओर Modi का रुख, क्या है PM के इस कदम के राजनीतिक मायने
School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?