
मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दशहरे पर परंपरागत वार्षिक रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के साथ समर्थन को लेकर राय रखी। ठाकरे ने 370 खत्म करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा, अमित भाई जो कहते हैं, वो करते हैं। आर्टिकल 370 खत्म होने से बाला साहेब ठाकरे का सपना पूरा हुआ।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा और शिवसेना का गठबंधन वास्तविक है। यह उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन की तरह नहीं है। वह गठबंधन सिर्फ सत्ता की लालच के लिए था, इसलिए जनता ने उसे खारिज कर दिया।
भाजपा से नहीं तो क्या कांग्रेस से गठबंधन करते- ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, क्या शिवसेना को भाजपा की बजाय उस कांग्रेस से गठबंधन करना था, जिसने आर्टिकल 370 हटाने का विरोध किया। राजद्रोह कानून लाने का विरोध किया। ठाकरे ने इशारे में ही भाजपा को भी नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि वे शिवसेना को धोखा देने की हिम्मत ना करें।
मंदिर के निर्माण के लिए कानून लाए सरकार
उद्धव ने कहा कि सरकार को अपने अगले एजेंडे में अयोध्या में राम मंदिर और सामान नागरिक संहिता लाना चाहिए। सरकार राम मंदिर के लिए संसद में कानून लाए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.