प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद पूरे देश में मंगलवार रात 12 बजे से लॉकडाउन है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिन तक सभी लोगों से घर पर सिर्फ घर पर रहने की अपील की है।
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद पूरे देश में मंगलवार रात 12 बजे से लॉकडाउन है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिन तक सभी लोगों से घर पर सिर्फ घर पर रहने की अपील की है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक मजेदार ट्वीट किया।
उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं अपने घर पर Mrs CM यानी रश्मि ठाकरे की सुन रहा हूं। आप भी अपने घर पर अपने गृह मंत्री (यानी पत्नी) की सुनें। घबराने की कोई बात नहीं है, इस दौरान जरूरत की सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि मंगलवार रात से पूरे देश के हर जिले, गांव में लॉकडाउन रहेगा। कोरोना से लड़ाई में ये 21 दिन अहम माने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से घर पर रहने की अपील की है। कोरोनावायरस से बचाव का सबसे अहम तरीका है, सोशल डिस्टेंसिंग।
पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा, निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मेरी प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 107 केस
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 567 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित 40 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 469 मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में सबसे ज्यादा 107 मामले महाराष्ट्र में हैं।