पलायन कर रहे मजदूरों से उद्धव का वादा- संकट खत्म होते ही पहुंचाएंगे घर; कहा- आप खुश होकर जाएं, डरकर नहीं

कोरोना वायरस से भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। हाल ही में यहां बांद्रा में मजदूर पलायन के लिए इकट्ठे हुए थे। अब पलायन की जिद पर अड़े मजदूरों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वादा किया है। उन्होंने कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि संकट खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार आपको घर पहुंचाएगी।

मुंबई. कोरोना वायरस से भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। हाल ही में यहां बांद्रा में मजदूर पलायन के लिए इकट्ठे हुए थे। अब पलायन की जिद पर अड़े मजदूरों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वादा किया है। उन्होंने कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि संकट खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार आपको घर पहुंचाएगी और हम चाहते हैं कि आप खुश होकर घर जाएं, डरकर नहीं।

उद्धव ठाकरे ने कहा, हम इसे लेकर केंद्र सरकार से भी बात कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि जल्द ही कोई हल निकलेगा। चिंता ना करें। 

Latest Videos

'आप काम पर वापस लौट सकते हैं'
उद्धव ने कहा, हम महाराष्ट्र में कुछ काम भी शुरू कर रहे हैं। कल के बाद हम कुछ फाइनेंशियल ऐक्टिविटी शुरू करेंगे। कोरोना संकट के बाद वित्तीय संकट आ सकता है। इसलिए सीमित तरीके से कुछ उद्योग शुरू कर रहे हैं। कई ऐसे जिले हैं, जहां कोई पॉजिटिव केस नहीं। वहां कुछ काम शुरू होंगे। अगर संभव हो तो आप काम पर वापस आ सकते हैं। 

अब तक राज्य में 66 हजार टेस्ट हुए- उद्धव 
ठाकरे ने बताया, हमने राज्य में अब तक 66000 टेस्ट किए हैं। इनमें से 95%  निगेटव आए और 3600 केस पॉजिटिव मिले। अब तक करीब 350 लोग ठीक हो चुके हैं। 75% लोगों में लक्षण काफी कम हैं। 52 मरीज गंभीर हैं, हम लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब तक 2500 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 527 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र और दिल्ली है। महाराष्ट्र में अब तक 3600 जबकि दिल्ली में 1893 मामले सामने आए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड