पलायन कर रहे मजदूरों से उद्धव का वादा- संकट खत्म होते ही पहुंचाएंगे घर; कहा- आप खुश होकर जाएं, डरकर नहीं

Published : Apr 19, 2020, 02:05 PM ISTUpdated : Apr 19, 2020, 02:15 PM IST
पलायन कर रहे मजदूरों से उद्धव का वादा- संकट खत्म होते ही पहुंचाएंगे घर; कहा- आप खुश होकर जाएं, डरकर नहीं

सार

कोरोना वायरस से भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। हाल ही में यहां बांद्रा में मजदूर पलायन के लिए इकट्ठे हुए थे। अब पलायन की जिद पर अड़े मजदूरों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वादा किया है। उन्होंने कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि संकट खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार आपको घर पहुंचाएगी।

मुंबई. कोरोना वायरस से भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। हाल ही में यहां बांद्रा में मजदूर पलायन के लिए इकट्ठे हुए थे। अब पलायन की जिद पर अड़े मजदूरों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वादा किया है। उन्होंने कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि संकट खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार आपको घर पहुंचाएगी और हम चाहते हैं कि आप खुश होकर घर जाएं, डरकर नहीं।

उद्धव ठाकरे ने कहा, हम इसे लेकर केंद्र सरकार से भी बात कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि जल्द ही कोई हल निकलेगा। चिंता ना करें। 

'आप काम पर वापस लौट सकते हैं'
उद्धव ने कहा, हम महाराष्ट्र में कुछ काम भी शुरू कर रहे हैं। कल के बाद हम कुछ फाइनेंशियल ऐक्टिविटी शुरू करेंगे। कोरोना संकट के बाद वित्तीय संकट आ सकता है। इसलिए सीमित तरीके से कुछ उद्योग शुरू कर रहे हैं। कई ऐसे जिले हैं, जहां कोई पॉजिटिव केस नहीं। वहां कुछ काम शुरू होंगे। अगर संभव हो तो आप काम पर वापस आ सकते हैं। 

अब तक राज्य में 66 हजार टेस्ट हुए- उद्धव 
ठाकरे ने बताया, हमने राज्य में अब तक 66000 टेस्ट किए हैं। इनमें से 95%  निगेटव आए और 3600 केस पॉजिटिव मिले। अब तक करीब 350 लोग ठीक हो चुके हैं। 75% लोगों में लक्षण काफी कम हैं। 52 मरीज गंभीर हैं, हम लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब तक 2500 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 527 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र और दिल्ली है। महाराष्ट्र में अब तक 3600 जबकि दिल्ली में 1893 मामले सामने आए हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली