कोलकाता: 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 2 की मौत, मलबे से निकाले गए 14 लोग, देखें वीडियो

कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत गिर गई। इसे अवैध तरीके से बनाया जा रहा था। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। 14 लोगों की जान बचाई गई है।

कोलकाता। कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में स्थित हजारी मोल्ला बागान में रविवार रात पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। मलबे में दबे 14 लोगों को बचाया गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। तलाश की जा रही है कि मलबे में कोई दबा हुआ तो नहीं है। हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद NDRF के जवानों को बचाव अभियान में लगाया गया। मलबे से निकाले गए घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव अभियान में मदद की है। स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत गिरने से पहले कंक्रीट के बड़े टुकड़े पास की झोपड़ियों पर गिरे थे। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 1:40 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य का जायजा लिया।

Latest Videos

सुवेंदु अधिकारी ने कहा-अवैध से बनाई जा रही इमारत

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है।

सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट किया, “गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्ला बागान में एक 5 मंजिला इमारत (अवैध रूप से निर्मित) ढह गई है। यह इलाका कोलकाता के मेयर और नगरपालिका मामलों के मंत्री के तथाकथित 'गढ़' के अंतर्गत आता है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पश्चिम बंगाल के गृह विभाग और कोलकाता पुलिस कमिश्नर से आग्रह है कि राहत और बचाव के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन टीम को भेजें। मुझे संभावित हताहतों के बारे में परेशान करने वाली कॉलें आ रही हैं। कृपया कोई भी टीम भेजें जो पीड़ितों को बचाने में मदद कर सके। चाहे वह फायर सर्विसमैन, पुलिस या कोई अन्य टीम हो।”

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'