कैबिनेट ने पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की, सीएम के इस्तीफे के बाद किसी ने पेश नहीं किया दावा

पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के बाद ही नई सरकार बनेगी। दरअसल, फ्लोर टेस्ट में फेल हुए मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के बाद माना जा रहा था कि मुख्यविपक्षी दल एआईएडीएमके सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। लेकिन AIADMK ने कहा कि राज्य में चुनाव करीब हैं, ऐसे में उनकी पार्टी चुनाव में उतरेगी।

नई दिल्ली. पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के बाद ही नई सरकार बनेगी। दरअसल, फ्लोर टेस्ट में फेल हुए मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के बाद माना जा रहा था कि मुख्यविपक्षी दल एआईएडीएमके सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। लेकिन AIADMK ने कहा कि राज्य में चुनाव करीब हैं, ऐसे में उनकी पार्टी चुनाव में उतरेगी। 

उधर,  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर दी। 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित ना कर पाने के बाद सीएम नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की सिफारिश पर मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया था। 

Latest Videos

किसी ने पेश नहीं किया सरकार बनाने का दावा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नारायण सामी के इस्तीफे के बाद किसी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया। इसके बाद एलजी ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की। इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास मंत्रिमंडल ने भेज दिया है, उनकी मंजूरी के बाद विधानसभा भंग हो जाएगी। 

उधर, AIADMK के पास बहुमत था। AINRC के 7, AIADMK के 4 और भाजपा के 3 मनोनीत सदस्य मिलाकर आंकड़ा 14 तक पहुंचा। माना भी यही जा रहा था कि अन्नाद्रमुक सरकार बनाने का दावा पेश करेगी, पर पार्टी ने ऐसा नहीं किया।

इन विधायकों के इस्तीफे के बाद गिरी सामी सरकार 
हाल ही में कांग्रेस के के. लक्ष्मीनारायणन और डीएमके के के. वेंकटेशन ने इस्तीफा दिया था। इससे पहले  ए. जॉन कुमार, ए. नमस्सिवम, मल्लादी कृष्णा राव और ई थेपयन्थन ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम