राहुल गांधी ने पूछा-जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई, डॉ. हर्षवर्धन का जवाब-अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं

वैक्सीनेशन अभियान को लेकर लगातार केंद्र सरकार की पॉलिसी पर विपक्षी दल; खासकर कांग्रेस लगातार सवाल उठाती आ रही है। इसी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। डॉ. हर्षवर्धन ने इसका अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।

नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर केंद्र सरकार को घेरते आ रहे विपक्षी दल को सरकार की ओर से भी करारा जवाब मिल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट किया कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई? इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने करारा जवाब दिया। उन्होंने रिट्वीट किया कि कल ही उन्होंने जुलाई महीने की टीके की उपलब्धता पर तथ्य रखे। क्या है? राहुल गांधी जी की समस्या? क्या वह पढ़ते नहीं है? क्या वह समझते नहीं है? डॉ. हर्षवर्धन ने आगे लिखा-अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है।

 https://t.co/jFX60jM15w

Latest Videos

गुरुवार को डॉ. हर्षवर्धन ने बताया था
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वैक्सीन पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने वाले नेताओं पर भड़क उठे थे। उन्होंने कहा था कि इस समय तो कम से कम राजनीति छोड़ दें। थोड़ी तो शर्म खाएं। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया था कि जून में 11.50 करोड़ वैक्सीन दी गई हैं। वहीं, जुलाई में 12 करोड़ डोज उपलब्ध कराए जाएंगे। अब तक साढ़े 33 करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं। हर दिन करीब 50 लाख डोज लगाए जा रहे हैं।

पीयूष गोयल ने भी दिया राहुल गांधी को यही जवाब


pic.twitter.com/DARfPQb3Q5


भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि जुलाई आ गया है लेकिन वैक्सीन नहीं आई। भारत ने अब तक 34 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी है। राहुल गांधी जी सद्बुद्धि कब आएगी आपमें? आपको सत्ता का लालच है। नफ़रत का मोतियाबिंद आपको सत्य से दूर क्यों कर देता है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी