
नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए सभी राज्य हाईअलर्ट पर हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,002 नए केस आए हैं। संक्रमण की स्पीड बढ़ने के साथ ही वैक्सीनेशन को भी तेज कर दिया गया है। शनिवार को कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तक विभिन्न राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज़ सप्लाई की गई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12,57,18,000 वैक्सीन की डोज़ का इस्तेमाल किया है। इस समय राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज़ हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1,16,84,000 डोज़ हैं। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट विकसित कर रहे हैं। हम लोग 1 लाख सिलेंडर फिर से खरीद रहे हैं। ऑक्सीजन के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं होगी। सभी बड़ी कंपनियां रेमडेसिविर बना रही हैं: डॉ. हर्षवर्धन ने कहा-देश के स्वास्थ्य मंत्रियों की तरफ से नागरिकों से फिर से अपील करता हूं कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार आपके पास स्वयं उपलब्ध है। वह हथियार है कोविड अनुरूप व्यवहार।
सोनिया ने कहा-टीकाकरण की आयु सीमा 25 करें
उधर, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से टीकाकरण के लिए आयु सीमा को घटाकर 25 साल किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने अस्थमा, मधुमेह आदि बीमारियों से पीड़ित युवाओं को टीकाकरण में प्राथमिकता देने की बात भी कही। अभी कोरोना टीकाकरण के लिए न्यूनतम आयु सीमा 45 साल है। सोनिया गांधी ने गरीबों को प्रतिमाह छह हजार रुपये की मदद देने को भी कहा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.