दो दिवसीय पूर्वोत्तर क्षेत्र के दौरे पर अमित शाह, मेघालय में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का किया शुभारंभ

गृह मंत्री अमित शाह ने शिलांग में NESAC मल्टीपरपज कॉन्फ्रेंस सेंटर एंड एग्जीबिशन फैसिलिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर शिलांग पहुंचे। मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा कोनराड और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। शाह के साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संस्कृति और विकास मंत्री जी किशन रेड्डी भी हैं।

 

Latest Videos


अमित शाह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद उत्तरपूर्व की कनेक्टिविटी को सबसे ज़्यादा महत्व दिया गया। जब हम कहते थे कि हम उत्तर पूर्व के सभी राज्यों की राजधानियों को रेल और हवाई मार्ग से जोड़ देंगे तब ये विपक्ष वाले लोग हम पर हँसते थे, कि यहाँ कौन आएगा क्या जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार का प्रयास है कि 2023-24 से पहले उत्तरपूर्व के सभी राज्यों की राजधानियां रेल, रोड और हवाई अड्डों से जुड़ जाएं।

उन्होंने कहा कि आज जो काम यहां हो रहा है, वो कई वर्षों पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन आज यहां भारत सरकार और मेघालय सरकार के सहयोग से 50 करोड़ रूपए की लागत से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बन रहा है।

उन्होंने कहा जहां तक मेघालय की बात है, तो 2014 से अब तक मेघालय के विकास को गति देने का काम और यहां की जनता को अर्थतंत्र से जोड़ने का काम केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि बिचौलियों को हटाकर जनता के अधिकार का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में डालने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना