केंद्रीय गृह सचिव ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' की तैयारियों की समीक्षा की

Published : Aug 21, 2021, 08:19 PM IST
केंद्रीय गृह सचिव ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' की तैयारियों की समीक्षा की

सार

केंद्रीय गृह सचिव ने सभी केंद्रशासित प्रदेशों से गृह मंत्रालय के कार्यक्रमों के कैलेंडर में समावेशन के लिए कार्यक्रम को ठोस आकार देने का अनुरोध किया। 

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह सचिव ने 15 अगस्त, 2023 को समाप्‍त होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव मनाने से जुड़ी केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक की। बैठक के दौरान, केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों/ प्रशासकों के सलाहकारों ने संबंधित केंद्रशासित प्रदेश की संस्कृति, परम्परा और विरासत को रेखांकित करते हुए भारत के स्वाधीनता संग्राम की विषय वस्तु के इर्द-गिर्द एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम का विवरण शेयर किया।

इसे भी पढ़ें-  तलिबान का उदाहरण देकर महबूबा की मोदी सरकार को चेतावनी, कहा- बहाल करें जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा

इस कार्यक्रम को भव्य आयोजन बनाने के क्रम में हुई बैठक के प्रतिभागियों ने कई नए विचार सामने रखे। केंद्रीय गृह सचिव ने कार्यक्रम की विशिष्टता, स्वाधीनता संग्राम/ स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ाव, कार्यक्रम की योजना में उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि सभी कार्यक्रमों में जनता की व्यापक भागीदारी होनी चाहिए।

केंद्रीय गृह सचिव ने सभी केंद्रशासित प्रदेशों से गृह मंत्रालय के कार्यक्रमों के कैलेंडर में समावेशन के लिए कार्यक्रम को ठोस आकार देने का अनुरोध किया। इससे पहले, केंद्रीय गृह सचिव ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए गृह मंत्रालय के सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम पर विचार विमर्श के लिए सीएपीएफ के डीएसजी, लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (भारतीय भूमि पत्‍तन प्राधिकरण) के चेयरमैन और गृह मंत्रालय के तहत आने वाले अन्य संगठनों के प्रमुखों के साथ 19 अगस्त, 2021 को हुई एक बैठक की अध्यक्षता की थी। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते