काइटेक्स का केरल से टूटा मोह, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैकब से की बात और कहा-आप कर्नाटक पधारिए!

केरल के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में शुमार 'काइटेक्स' अब तेलंगाना में 3500 करोड़ रुपए का निवेश कर सकता है। इस बीच केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने काइटेक्स के मालिक साबू जैकब से बात करके उन्हें कर्नाटक में आकर निवेश करने का आमंत्रण दिया है।

बेंगलुरु. केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में शुमार 'काइटेक्स' के मालिक साबू जैकब को कर्नाटक में आकर निवेश करने का आमंत्रण दिया है। चंद्रशेखर ने एक ट्वीट के जरिये कहा है कि उन्होंने काइटेक्स के साबू जैकब से बात की और केरल में हजारों मलयालियों को रोजगार देने वाले इस ग्रुप को कर्नाटक में निवेश का ऑफर दिया। उन्हें यहां हर संभव सहायता की जाएगी।

BSYBJP @narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh

Latest Videos

केरल से टूटा मोह
जैकब ने पिछले दिनों कहा था कि केरल के मौजूदा हालात में औद्योगिक इकाइयों को चला पाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि विभिन्न विभागों ने काइटेक्स की विभिन्न इकाइयों पर 10 बार छापेमारी की। 40-50 अधिकारियों ने घुसकर तलाशी ली। जबकि उन्हें यह तक नहीं बताया गया कि उन्होंने नियमों का क्या उल्लंघन किया है। बता दें कि काइटेक्स केरल में पिछले 26 साल से काम कर रही है। इसने करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है। इसी छापेमारी से आहत होकर जैकब ने केरल से अपना बिजनेस समेटने का मन बनाया है।

तेलंगाना भी इच्छुक है
तेलंगाना सरकार ने भी जैकब को अपने यहां निवेश का आफर दिया है। माना जा रहा है कि आइटेक्स यहां 3500 करोड़ का निवेश कर सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी