
बेंगलुरु. केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में शुमार 'काइटेक्स' के मालिक साबू जैकब को कर्नाटक में आकर निवेश करने का आमंत्रण दिया है। चंद्रशेखर ने एक ट्वीट के जरिये कहा है कि उन्होंने काइटेक्स के साबू जैकब से बात की और केरल में हजारों मलयालियों को रोजगार देने वाले इस ग्रुप को कर्नाटक में निवेश का ऑफर दिया। उन्हें यहां हर संभव सहायता की जाएगी।
BSYBJP @narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh
केरल से टूटा मोह
जैकब ने पिछले दिनों कहा था कि केरल के मौजूदा हालात में औद्योगिक इकाइयों को चला पाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि विभिन्न विभागों ने काइटेक्स की विभिन्न इकाइयों पर 10 बार छापेमारी की। 40-50 अधिकारियों ने घुसकर तलाशी ली। जबकि उन्हें यह तक नहीं बताया गया कि उन्होंने नियमों का क्या उल्लंघन किया है। बता दें कि काइटेक्स केरल में पिछले 26 साल से काम कर रही है। इसने करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है। इसी छापेमारी से आहत होकर जैकब ने केरल से अपना बिजनेस समेटने का मन बनाया है।
तेलंगाना भी इच्छुक है
तेलंगाना सरकार ने भी जैकब को अपने यहां निवेश का आफर दिया है। माना जा रहा है कि आइटेक्स यहां 3500 करोड़ का निवेश कर सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.