काइटेक्स का केरल से टूटा मोह, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैकब से की बात और कहा-आप कर्नाटक पधारिए!

केरल के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में शुमार 'काइटेक्स' अब तेलंगाना में 3500 करोड़ रुपए का निवेश कर सकता है। इस बीच केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने काइटेक्स के मालिक साबू जैकब से बात करके उन्हें कर्नाटक में आकर निवेश करने का आमंत्रण दिया है।

बेंगलुरु. केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में शुमार 'काइटेक्स' के मालिक साबू जैकब को कर्नाटक में आकर निवेश करने का आमंत्रण दिया है। चंद्रशेखर ने एक ट्वीट के जरिये कहा है कि उन्होंने काइटेक्स के साबू जैकब से बात की और केरल में हजारों मलयालियों को रोजगार देने वाले इस ग्रुप को कर्नाटक में निवेश का ऑफर दिया। उन्हें यहां हर संभव सहायता की जाएगी।

BSYBJP @narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh

Latest Videos

केरल से टूटा मोह
जैकब ने पिछले दिनों कहा था कि केरल के मौजूदा हालात में औद्योगिक इकाइयों को चला पाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि विभिन्न विभागों ने काइटेक्स की विभिन्न इकाइयों पर 10 बार छापेमारी की। 40-50 अधिकारियों ने घुसकर तलाशी ली। जबकि उन्हें यह तक नहीं बताया गया कि उन्होंने नियमों का क्या उल्लंघन किया है। बता दें कि काइटेक्स केरल में पिछले 26 साल से काम कर रही है। इसने करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है। इसी छापेमारी से आहत होकर जैकब ने केरल से अपना बिजनेस समेटने का मन बनाया है।

तेलंगाना भी इच्छुक है
तेलंगाना सरकार ने भी जैकब को अपने यहां निवेश का आफर दिया है। माना जा रहा है कि आइटेक्स यहां 3500 करोड़ का निवेश कर सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।