
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया। वायनाड में मतदान के बाद रायबरेली से भी चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा नेता राहुल गांधी पर हमलावर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से कहा है कि डरो मत, भागो मत। वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी के इस फैसले को केरल और वायनाड के लोगों के साथ विश्वासघात बताया है।
राजीव चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट किया, "राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। 5 साल पहले राहुल गांधी अमेठी से भाग गए थे। उन्हें पता था कि हारने वाले हैं। आज वह वायनाड से भागकर रायबरेली गए हैं। उन्होंने पांच साल वायनाड का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन केरल और वायनाड के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।"
रायबरेली से भी हारने जा रहे हैं राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इस बार उन्होंने फिर से वायनाड से चुनाव लड़ा, लेकिन अपने क्षेत्र के लोगों को यह नहीं बताया कि अपने परिवार की सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मैं आज भविष्यवाणी करता हूं कि राहुल गांधी रायबरेली से भी हारने जा रहे हैं। क्योंकि भारत के लोग अब इस तरह की पैराशूटिंग राजनीति को पसंद नहीं करते।"
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने लोगों को नहीं बताया कि वह वायनाड छोड़ने वाले हैं और रायबरेली जा रहे हैं। यह कांग्रेस का चलन रहा है। उनका मानना है कि लोगों को मूर्ख बना सकते हैं।”
यह भी पढ़ें- वायनाड से रायबरेली आए राहुल को PM ने दी सांत्वना, उधर मोदी को मिला संत का आर्शीवाद- WATCH VIDEO
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.