अब फ्लाइट में खाना सर्व कर सकेंगे एयरलाइंस, मास्क ना पहनना पड़ेगा महंगा...सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

देशभर में कोरोना के 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच सरकार ने हवाई यात्राओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, एयरलाइंस अब फ्लाइट में खाना सर्व कर सकेंगी। हालांकि मास्क ना पहनना अब पहले से ज्यादा महंगा पड़ेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 8:44 AM IST / Updated: Aug 28 2020, 03:40 PM IST

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना के 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच सरकार ने हवाई यात्राओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, एयरलाइंस अब फ्लाइट में खाना सर्व कर सकेंगी। हालांकि मास्क ना पहनना अब पहले से ज्यादा महंगा पड़ेगा। यहां तक कि यात्री का नाम नो फ्लाइ लिस्ट में डाला जा सकता है, यानी यात्री की हवाई यात्रा पर कुछ समय के लिए रोक भी लग सकती है। 

नई गाइडलाइन में इन बातों का रखना होगा ध्यान
घरेलू उड़ानों में पैक्ड स्नैक्स, खाना और बेवेरेजेज दिए जा सकेंगे। इंटरनेशनल फ्लाइट में गर्म खाना दे सकेंगे। वहीं, एयरलाइंस को सिंगल यूज ट्रे, प्लेट्स और कटलरी का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा खाना सर्व करते वक्त क्रू मेंबर्स को ग्लव्ज बदलने होंगे। इसी के साथ यात्रियों को डिस्पोजेबल ईयरफोन या डिसइन्फेक्टेड हेडफोन दिए जा सकते हैं। मास्क पहनने से इनकार करने पर यात्री का नाम नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है। 
 

Latest Videos


25 मई से शुरू हुईं घरेलू उड़ानें
कोरोना के चलते 22 मार्च से सभी तरह की उड़ानों पर सरकार ने रोक लगा दी थी। हालांकि, 25 मई से सीमित यात्रियों के साथ फिर से घरेलू उड़ानों को शुरू किया गया था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी भी रोक है। सिर्फ वंदे भारत मिशन के तहत ही विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाया जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौतः राहुल गांधी से महबूबा मुफ्ती तक को हिमंता बिस्वा सरमा ने खूब खरी-खोटी सुनाया
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ