अनलॉक 5: आज से खुल जाएंगे सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

Published : Oct 15, 2020, 05:21 AM IST
अनलॉक 5: आज से खुल जाएंगे सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

सार

7 महीने बंद रहने के बाद सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल आदि आज से खुल जाएंगे। अनलॉक 5 के कई प्रावधान आज से लागू हो गए हैं। सिनेमाघरों और स्वीमिंग पूल के साथ ही मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क भी आज से खोले जा रहे हैं। 

नई दिल्ली. 7 महीने बंद रहने के बाद सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल आदि आज से खुल जाएंगे। अनलॉक 5 के कई प्रावधान आज से लागू हो गए हैं। सिनेमाघरों और स्वीमिंग पूल के साथ ही मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क भी आज से खोले जा रहे हैं। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विस्तृत गाइडलाइंडस जारी किए हैं। ताकि किसी भी स्थिति में कोरोना संक्रमण बढ़ने की स्थिति पैदा न हो।

केंद्र द्वारा जारी नियमों के अनुसार सिनेमा हॉल में एक के बाद एक सीट खाली रहेगी, हॉल की पूरी क्षमता के 50 फीसदी दर्शक ही अंदर आ सकेंगे। सिनेमा हॉल में प्रवेश करने वालों को हमेशा मास्क पहने रहना पड़ेगा। अंदर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था जरूरी है और एसी का तापमान 23 डिग्री से ऊपर रखना होगा। जिस सीट पर दर्शकों को नहीं बैठना है उस पर क्रॉस मार्क लगा होगा। सिनेमा हॉल के अंदर जाने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना जरूरी है। मूवी देखने के दौरान किसी तरह की चीजों को खाने और पीने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

सिर्फ ऑनलाइन ही खरीदना होगा टिकट 
टिकट खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सिनेमा हॉल में एंट्री और एग्जिट गेट, लॉबी को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा और हर शो के बाद सिनेमा हॉल की सफाई की जाएगी। सिनेमा हॉल प्रबंधन की ये जिम्मेदारी होगी कि वो सभी दर्शकों को सैनिटाइजर मुहैया कराए।

वेटिंग एरिया में 6 फीट की दूरी जरूरी
यूपी में भी आज से सिनेमा हॉल खुल जाएंगे। राज्य के चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी ने बताया कि सिनेमा हॉल्स के कॉमन एर‍िया और वेट‍िंग एर‍िया में हर एक व्यक्त‍ि को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। कॉन्टैक्ट लेस सैन‍िटाइजर का प्रबंध आवश्यक है। ऑड‍िटोर‍ियम में अंदर जाने से पहले हर एक व्यक्त‍ि की थर्मल स्क्रीन‍िंग की जाएगी।

स्वीमिंग करने वाले तैराकों को देना होगा मेडिकल सर्टीफिकेट 
खेल मंत्रालय से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक एक ओलंपिक साइज पूल में एक बार में 20 तैराक ही ट्रेनिंग ले सकते हैं। तैराकों को कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट देना होगा। तैराकों को इस बात का प्रमाण देना पड़ेगा कि वे स्वस्थ हैं। इसके अलावा उन्हें कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट भी देना पड़ेगा।

पार्क में भी रहेगी पूरी सावधानी 
पार्क खुलने पर ऐसी सतहों जिन्हें बार बार छुआ जाता है, खाली स्थान को रोजाना पार्क खुलने से पहले और बंद होने के बाद साफ किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे मौकों पर भी लगातार सफाई होगी। पार्क मैनेजमेंट को पर्याप्त सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती करनी होगी ताकि पार्क में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। भीड़ को ध्यान में रखकर ही टिकट जारी किया जाएगा। पार्क प्रबंधन ऑनलाइन टिकटों को बढ़ावा देगा। 


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया