गुजरात में मंदिरों की कमाई 4 करोड़ से घटकर 20 लाख पहुंची, लॉकडाउन में 90% तक घटी आमदनी

कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। मंदिर से भी इससे अछूते नहीं हैं। भले ही गुजरात के मंदिर अनलॉक 2 के तहत खोल दिए गए, लेकिन अभी मंदिर में श्रद्धालु आने शुरू नहीं हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धालुओं के न आने की वजह से गुजरात के तमाम मंदिरों की कमाई में 90 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। मंदिर से भी इससे अछूते नहीं हैं। भले ही गुजरात के मंदिर अनलॉक 2 के तहत खोल दिए गए, लेकिन अभी मंदिर में श्रद्धालु आने शुरू नहीं हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धालुओं के न आने की वजह से गुजरात के तमाम मंदिरों की कमाई में 90 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

सावन में सोमनाथ मंदिर में भी भीड़ नहीं
कोरोना का डर इस तरह है कि सावन के महीने में भी सोमनाथ मंदिर में भी भीड़ नहीं है। प्रदेश में मंदिरों को हर महीने 3-4 करोड़ रुपए की आमदनी होने के बजाय अब सिर्फ 15 से 20 लाख रुपए की कमाई हो पा रही है। बता दें कि सोमनाथ मंदिर में करीब 650 कर्मचारी हैं, जिनके वेतन पर हर महीने करीब एक करोड़ रुपए खर्च होते हैं। 

Latest Videos

अंबाजी और द्वारकाधीश मंदिरों की घटी कमाई
सोमनाथ मंदिर के अलावा गुजरात की प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में भी पर्यटकों की संख्या घटी है। जहां पहले अंबाजी मंदिर में हर महीने 5 करोड़ रुपए की आमदनी होती थी, वहां अब 30 लाख रुपए के आसपास पहुंच गए हैं। 

- इतना ही नहीं, सौराष्ट्र के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में भी हर महीने 1 करोड़ रुपए की इनकम मिलती थी, वह घटकर 15 लाख रुपए पहुंच गई है।

23 मार्च से बंद थे मंदिर
बता दें कि 23 मार्च को लगे लॉकडाउन के बाद मंदिरों को बंद किया गया था। लेकिन गुजरात के देवस्थानों को 8 जून से फिर खोला गया। 

आंटी ने बताया कब और कैसे होता है कोरोना

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या