UP: लखनऊ विधानसभा के सामने महिला ने खुद को आग के हवाले किया, अस्पताल में चल रहा है इलाज

लखनऊ में मंगलवार को राज्य विधानसभा के सामने एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की है। सूत्रों के मुताबिक, महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगाई है, जिसके कारण उसका शरीर काफी जल गया है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर है और लखनऊ के जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को राज्य विधानसभा के सामने एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की है। सूत्रों के मुताबिक, महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगाई है, जिसके कारण उसका शरीर काफी जल गया है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर है और लखनऊ के जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया है।

यूपी में आत्मदाह की ये घटना ऐसे समय हुई है जब महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर योगी सरकार और पुलिस आलोचना का सामना कर रही है। खासकर, हाथरस की घटना के बाद सरकार बैकफुट पर है। ऐसे में विधानसभा के बाहर एक महिला का इस तरह आग लगाकर जाने देने की कोशिश करना एक बार फिर विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है।

Latest Videos

पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

पुलिस के मुताबिक, ये महिला कौन है और कहां की रहने वाली है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला ने जैसे ही खुद को आग लगाकर जाने देने की कोशिश की, उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

इससे पहले अमेठी की मां-बेटी ने भी किया था आत्मदाह

मालूम हो कि विधानसभा भवन के सामने इस तरह का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले अमेठी की रहने वाली मां-बेटी ने भी इसी तरह से खुद को जला लिया था। जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। पड़ोसी से नाली को लेकर दोनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने मां-बेटी की गुहार पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद वो आला अफसरों से मिलने लखनऊ पहुंची थीं। इसी दौरान दोनों ने विधानसभा के सामने खुद को आग लगी थी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें