देश में कोरोना: 111 दिनों में सबसे कम 34 हजार केस, SBI ने किया अलर्ट-अगस्त में आ सकती है तीसरी लहर

Published : Jul 06, 2021, 11:10 AM ISTUpdated : Jul 06, 2021, 01:25 PM IST
देश में कोरोना: 111 दिनों में सबसे कम 34 हजार केस, SBI ने किया अलर्ट-अगस्त में आ सकती है तीसरी लहर

सार

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार कमजोर होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 34 हजार केस मिले हैं। इस दौरान 552 लोगों की मौत हुई, जबकि 51 हजार रिकवर हुए। इस बीच SBI की रिपोर्ट ने दावा किया है कि अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।  

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 34 हजार नए केस मिले। यह आंकड़ा 111 दिनों बाद सबसे कम है। इससे पहले 16 मार्च को 28 के करीब मामले सामने आए थे। 13 दिनों से लगातार रोज 37% केस कम हो रहे हैं।

मौतों में कमी
देश में पिछले 24 घंटे में 552 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा 3 महीने में सबसे कम है। इससे पहले 3 अप्रैल को 514 लोगों की मौत हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे में 51 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए। देश में अब तक 3.06 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 2.97 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.03 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 4.58 लाख एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 8 हजार मामले केरल में मिले। जबकि सबसे अधिक मौतें 106 महाराष्ट्र में हुईं। इसके बाद नंबर आता है केरल का। यहां 102 लोगों की जान गई।

SBI रिसर्च का दावा-अगस्त में आएगी तीसरी लहर
इस बीच सोमवार को एसबीआई रिसर्च ने कोविड-19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन शीर्षक से एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसके हिसाब से अगस्त में तीसरी लहर आ सकती है। सितंबर में यह पीक पर होगी। इसमें वैक्सीनेशन को ही एकमात्र बचाव बताया गया है।

भारत में वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 37.07 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.66 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,75,53,612 हो गया है।

https://t.co/SXIPvy8fC6

pic.twitter.com/ZH5PS7mEhU

 

pic.twitter.com/ILF2F5u4MD

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला