CAA के विरोध में फिर सुलगी, जमकर चलें ईंट पत्थर, सीएम केजरीवाल बोले, बर्दाश्त नहीं की जाएगी हिंसा

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में एक बार फिर जोरदार बवाल मचा हुआ है। जिसमें दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। यहां जमा प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। वहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जी सकती 

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2019 9:40 AM IST / Updated: Dec 17 2019, 05:02 PM IST

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में एक बार फिर जोरदार बवाल मचा हुआ है। जिसमें दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। यहां जमा प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के जामिया इलाके में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था।

"

गाड़ियों में हुई तोड़फोड़, लगाई आग 

दिल्ली में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो स्टेशन बंदसीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के बाद वेलकम, जाफराबाद, बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। दिल्ली के सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है, इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आग लगाई गई।  सीलमपुर के साथ-साथ ये प्रदर्शन जाफराबाद इलाके में भी हो रहा है।

भीड़ का काबू करने में जुटी पुलिस

दिल्ली में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कड़ी मशक्कत कर रही है। प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर भी पत्थर चलाए जा रहे हैं। वहीं, प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए रैपिड एक्शन की फोर्स तैनात कर दी गई है। 

दागने पड़े आंसू गैस के गोले 

पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने 66 फीट रोड पर ट्रैफिक रोक दिया। जाफराबाद, बाबरपुर, सीलमपुर और गोकुलपुरी में मेट्रो स्टेशन के गेट बंद करने पड़े। उधर, प्रदर्शनकारियों ने सीलमपुर में पुलिस बूथ में आग लगा दी। बसों को भी फूंक दिया। पुलिस ने ड्रोन से उपद्रवियों पर नजर रखी।

 

Share this article
click me!