तवांग झड़प पर संसद में हंगामा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- बोलने नहीं दे रही सरकार, पीयूष गोयल ने दिया जवाब

तवांग झड़प को लेकर सोमवार को भी संसद में हंगामा हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार विपक्ष को बोलने नहीं दे रही है। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है।

नई दिल्ली। तवांग झड़प को लेकर सोमवार को भी संसद में हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार हमें बोलने नहीं दे रही है। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष द्वारा ओछी राजनीति की जा रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "चीन बहुत बड़ा महत्व का विषय है। वो वहां पर अतिक्रमण कर रहे हैं। हमारी जगह अतिक्रमण कर वहां पुल, घर, तोपखाने और कारखाने बना रहे हैं। इसलिए यह महत्व का मुद्दा है।" इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा, "2012 में इन्हीं की पार्टी के मंत्री ई. अहमद ने सदन में कहा था कि चीन ने जम्मू कश्मीर के 38 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया हुआ है। ये बे-बुनियाद कीचड़ उछालते हैं। ये सदन की गरिमा गिराते हैं।"

Latest Videos

विनाशकारी व्यवहार कर रहा विपक्ष
पीयूष गोयल ने सदन से बाहर कहा कि राज्यसभा में आज हमने विपक्षी दलों की हताशा और मर्यादा का पूर्ण अभाव देखा। उनकी हताशा उस स्तर तक पहुंच गई है जहां उन्हें संसद के कामकाज में किसी भी नियम/कानून पर विश्वास नहीं है। यहां तक कि वे अध्यक्ष की बात भी नहीं सुन रहे हैं। विपक्ष विनाशकारी व्यवहार कर रहा है। संवेदनशील मुद्दों पर पुरानी परिपाटी भी है कि चर्चा नहीं होती। रक्षा मंत्री पहले ही राज्यसभा में विस्तृत बयान दे चुके हैं। विपक्ष (विशेष रूप से कांग्रेस) से उम्मीद है कि हमारी सेना, सीमा पर जवानों और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करे। 

यह भी पढ़ें- पिछले 5 साल में बैंकों ने बट्टे खाते में डाला 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज, लोकसभा में वित्त मंत्री ने दी जानकारी

गौरतलब है कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच एलएसी पर झड़प हुआ था। 300 से अधिक चीनी सैनिक एलएसी के भारत के हिस्से पर कब्जा करने की नियत से आए थे। भारतीय सैनिकों ने उन्हें पीछे लौटने को मजबूर कर दिया था। 

यह भी पढ़ें- 70 साल के PFI लीडर ने घर को ही 'जेल' बनाकर रहने की जताई इच्छा, कोर्ट ने कहा-हम आपको अस्पताल भेजेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग