पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर उर्मिला मातोंडकर ने कहा, अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो..डीजल नब्बे पेट्रोल सौ

कांग्रेस से शिवसेना में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर सरकार को घेरा है। राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा, अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो। डीजल नब्बे पेट्रोल सौ। सौ मे लगा धागा। सिलेंडर ऊछल के भागा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2021 2:24 PM IST

मुंबई. कांग्रेस से शिवसेना में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर सरकार को घेरा है। राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा, अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो। डीजल नब्बे पेट्रोल सौ। सौ मे लगा धागा। सिलेंडर ऊछल के भागा।

गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोतरी की गई। बुधवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में पेट्रोल 100 रुपए का आंकड़ा पार कर गया। गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही हाल रहा।

राजस्थान के लोग पेट्रोल लेने के लिए पंजाब जा रहे हैं
ईंधन के बढ़ते दामों से राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल पंप डीलरों को परेशानी हो रही है। हर दिन टैक्सी, ट्रक ड्राइवर और अन्य यात्रियों सहित कई लोग ईंधन खरीदने के लिए पंजाब के अबोहर पहुंच रहे हैं। पंजाब में ईंधन की कीमत राजस्थान के श्री गंगानगर की तुलना में लगभग 10 रुपए कम है। श्री गंगानगर में बुधवार को पेट्रोल की बिक्री 100.7 रुपए प्रति लीटर की दर से हुई। प्रीमियम दाम 3 रुपए अधिक है। जबकि पंजाब के अबोहर में पेट्रोल 91.15 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा था। श्री गंगानगर राजस्थान का एक सीमावर्ती जिला है, जो एक तरफ पाकिस्तान को छूता है, दूसरी तरफ पंजाब का पड़ोसी है। अबोहर श्री गंगानगर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है।

पाकिस्तान में ईंधर के दाम कितने हैं?
भारत में पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई हैं। राजस्थान के श्रीगंगापुर में पेट्रोल 100.07 रु बिक रहा है। globalpetrolprices.com के मुताबिक, पाकिस्तान में पेट्रोल 51.14 भारतीय रुपए प्रति लीटर जबकि चीन में यह 74.74 रुपए लीटर बिक रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की करेंसी की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.90 (पाकिस्तानी) रुपए है। 

Share this article
click me!