उर्मिला मांतोडकर शिवसेना में हुईं शामिल, पिछले साल कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था लोकसभा का चुनाव

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोंडकर मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव में उनकी हार हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2020 8:21 AM IST / Updated: Dec 01 2020, 02:03 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोंडकर मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव में उनकी हार हुई थी।

5 महीने पहले उर्मिला ने कांग्रेस छोड़ दी थी 
उर्मिला ने 5 महीने पहले मुंबई कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। मंगलवार की सुबह वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के लिए मातोश्री पहुंची थी। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने उर्मिला के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर पार्टी ज्वॉइन कराई।

 

संजय राउत ने एक दिन पहले ही किया था ट्वीट
शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक दिन पहले ट्वीट करके बताया था कि मंगलवार को उर्मिला पार्टी में शामिल होंगी।

उर्मिला ने कंगना पर साधा था निशाना
पिछले दिनों उर्मिला शिवसेना का पक्ष लेती हुई नजर आई थीं। कंगना रनौत जब मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्‍मीर से की थी तब उर्मिला ने कंगना के बयान की खुलकर आलोचना की थी।


 

Share this article
click me!