क्या है सुलेमानी का दिल्ली कनेक्शन? ट्रम्प ने ईरानी जनरल को लेकर किया बड़ा खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक में सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने यहा भी दावा किया है कि हमले में मारे गए एलिट फोर्स के जनरल कसीम सुलेमानी को नई दिल्ली और लंदन में आतंकवादी षडयंत्र रचने का भी दोषी बताया। 

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक में सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने यहा भी दावा किया है कि हमले में मारे गए एलिट फोर्स के जनरल कसीम सुलेमानी को नई दिल्ली और लंदन में आतंकवादी षडयंत्र रचने का भी दोषी बताया। ट्रम्प ने कहा, आतंकवाद का शासनकाल खत्म हो गया। 

अमेरिका ने गुरुवार देर रात बगदाद एयरपोर्ट के बाहर ड्रोन हमला किया था। इसमें ईरान के जनरल (Qassem Soleimani) समेत 8 लोग मारे गए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ही बगदाद एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की इजाजत दी थी।

Latest Videos

'सुलेमानी ने निर्दोष लोगों को मरवाया'
ट्रम्प ने कहा, फ्लोरिडा में कहा, इराक में अमेरिका को निशाना बनाकर कई रॉकेट हमले किए गए। बगदाद में हमारे दूतावास पर भी सुलेमानी के आदेश पर ही हिंसक हमला हुआ। सुलेमानी ने निर्दोष लोगों को मरवाया। उसने दिल्ली से लंदन तक में भी आतंकी हमलों में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जो किया, उसे पहले ही कर देना चाहिए।

किस हमले की ओर था इशारा 
सुलेमानी का भारत में किस हमले में हाथ था, इसका जिक्र ट्रम्प ने नहीं किया। हालांकि, माना जा रहा है कि उनका इशारा फरवरी 2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास की कार पर हुए आतंकी हमले की ओर था। इस हादसे में इजरायल ने ईरान का हाथ बताया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम