क्या है सुलेमानी का दिल्ली कनेक्शन? ट्रम्प ने ईरानी जनरल को लेकर किया बड़ा खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक में सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने यहा भी दावा किया है कि हमले में मारे गए एलिट फोर्स के जनरल कसीम सुलेमानी को नई दिल्ली और लंदन में आतंकवादी षडयंत्र रचने का भी दोषी बताया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 7:57 AM IST

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक में सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने यहा भी दावा किया है कि हमले में मारे गए एलिट फोर्स के जनरल कसीम सुलेमानी को नई दिल्ली और लंदन में आतंकवादी षडयंत्र रचने का भी दोषी बताया। ट्रम्प ने कहा, आतंकवाद का शासनकाल खत्म हो गया। 

अमेरिका ने गुरुवार देर रात बगदाद एयरपोर्ट के बाहर ड्रोन हमला किया था। इसमें ईरान के जनरल (Qassem Soleimani) समेत 8 लोग मारे गए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ही बगदाद एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की इजाजत दी थी।

Latest Videos

'सुलेमानी ने निर्दोष लोगों को मरवाया'
ट्रम्प ने कहा, फ्लोरिडा में कहा, इराक में अमेरिका को निशाना बनाकर कई रॉकेट हमले किए गए। बगदाद में हमारे दूतावास पर भी सुलेमानी के आदेश पर ही हिंसक हमला हुआ। सुलेमानी ने निर्दोष लोगों को मरवाया। उसने दिल्ली से लंदन तक में भी आतंकी हमलों में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जो किया, उसे पहले ही कर देना चाहिए।

किस हमले की ओर था इशारा 
सुलेमानी का भारत में किस हमले में हाथ था, इसका जिक्र ट्रम्प ने नहीं किया। हालांकि, माना जा रहा है कि उनका इशारा फरवरी 2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास की कार पर हुए आतंकी हमले की ओर था। इस हादसे में इजरायल ने ईरान का हाथ बताया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral