
वीडियो डेस्क। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन का सुबह विज्ञान भवन में भाविरत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। विज्ञान भवन में लॉयड जेम्स ऑस्टिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर से बात कर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर विचार करेंगे। आपको बता दें कि अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन का ये पहला भारत दौरा है।