अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज से भारत के दौरे पर, दोनों देशों के बीच और मजबूत होगी दोस्ती

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 27 से 29 जुलाई तक भारत के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा कई मायने में खास है। दोनों देश आतंकवाद सहित रक्षा क्षेत्रों में एक-दूसरे को सहयोग करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 2:36 AM IST

नई दिल्ली. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंक के भारत दौरे पर पाकिस्तान सहित चीन आदि पड़ोसी देशों की नजरें टिकी हुई हैं। एंटनी 27 से 29 जुलाई तक भारत में रहेंगे। इस दौरान पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पैदा हुए हालात, रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग और साझेदारी के अलावा दूसरे अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

भारत की बढ़ती ताकत ने अमेरिका को दोस्ती बढ़ाने को किया प्रेरित
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी के दौरे से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को नसीहत दी। उसने कहा कि आपसी मसले सुलझाकर एक-दूसरे के साथ काम करने की जरूरत है। बता दें कि हिंद-प्रशांत महासागर से संबंधित सुरक्षा और कोविड के मुद्दे पर भी दोनों देश अपने विचार साझा करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत करने की दिशा में चर्चा करेंगे। इसी यात्रा के दौरान एंटनी कुवैत शहर भी जाएंगे। बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री बनने के बाद एंटनी की यह पहली भारत यात्रा है। इससे पहले मार्च में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और अप्रैल में जलवायु परिवर्तन मामलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन कैरी भारत यात्रा पर आए थे।

यह भी पढ़ें
अगानिस्तान में तालिबान की बढ़ती ताकत के बीच US आर्मी चीफ 4 अगस्त को भारत आएंगे, अफगान सेना चीफ भी आ रहे
Pegasus Spyware पाकिस्तान का भारत पर आरोपः नवाज ने दोस्त मोदी की मदद से कराई थी इमरान की जासूसी

 

Share this article
click me!