मूंछ की लड़ाई: शराब पीकर दबंगों किया शक्ति प्रदर्शन, पीड़ित दलित बोला-कुछ भी हो जाए; सजा दिलवाकर रहूंगा

Published : Jul 23, 2021, 12:33 PM ISTUpdated : Jul 23, 2021, 12:36 PM IST
मूंछ की लड़ाई: शराब पीकर दबंगों किया शक्ति प्रदर्शन, पीड़ित दलित बोला-कुछ भी हो जाए; सजा दिलवाकर रहूंगा

सार

उत्तर प्रदेश के सहारपुर में एक दलित युवक की जबर्दस्ती दाढ़ी-मूंछ काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई है। वहीं, पीड़ित ने कहा है कि वो न्याय के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा।

सहारनपुर, यूपी. जिले के थाना बड़गांव के शिमलाना गांव में एक दलित युवक को प्रताड़ित करते हुए उसकी दाढ़ी-मूंछ काटने का शर्मनाक मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में है। पीड़ित युवक की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

शराब के नशे में थे दबंग, पुराना झगड़ा है
पीड़ित युवक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि वो दबंगों के आगे हाथ-पैर जोड़ता रहा, लेकिन उसकी एक बात नहीं सुनी गई। इस मामले के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। बताया जाता है कि इससे पहले गांव शब्बीरपुर में कुछ साल पहले दलित और ठाकुरों के बीच रविदास जंयती के जुलूस को लेकर झगड़ा हो गया था। यह मामला उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि राजपूत समाज के ये दबंग शराब के नशे में थे। उन्होंने जबर्दस्ती उसे कुर्सी पर बैठाया और नाई से कहकर दाढ़ी-मूंछ कटवा दी। वे वीडियो भी बनाते रहे। बाद में वीडियो वायरल कर दिया।

पंचायत नहीं कर सकी कोई फैसला
इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठाई गई थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। एसपी देहात का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

pic.twitter.com/fxRREYPhSP

 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...