खुद पर हमला करवाकर फंसा मुनव्वर राना का बेटा, पुलिस ने दी दबिश, तो बेटी ने वीडियो Tweet करके फैलाया भ्रम

Published : Jul 02, 2021, 08:48 AM ISTUpdated : Jul 02, 2021, 02:28 PM IST
खुद पर हमला करवाकर फंसा मुनव्वर राना का बेटा, पुलिस ने दी दबिश, तो बेटी ने वीडियो Tweet करके फैलाया भ्रम

सार

CAA के मुद्दे पर विवादों में घिरे देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर गुरुवार देर रात यूपी पुलिस ने पहुंचकर तलाशी ली। मुनव्वर की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने एक वीडियो जारी करके यह आरोप लगाया है। कुछ दिन पहले राना के बेटे पर भी हमला हुआ था। आरोप है कि उसने प्रापर्टी की साजिश में खुद पर हमला करवाया था।

लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून-2019(CAA) के विरोध के बाद विवादों में आए देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर गुरुवार रात यूपी पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों राना के बेटे तबरेज पर हमला हुआ था। जांच में सामने आया है कि यह सम्पत्ति विवाद से जुड़ा है। तबरेज ने अपने चाचा को फंसाने खुद यह साजिश रची थी। पुलिस ने इसी सिलसिले में दबिश दी थी। हालांकि राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने एक वीडियो जारी करके पुलिस पर परेशान करने के आरोप लगाया है।  

राना परिवार का ड्रामा
रायबरेली पुलिस ने तबरेज मामले में हलीम, सुल्तान, सत्येंद्र और शुभम नाम के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 28 जून की शाम को त्रिपुला चौराहे के पास पेट्रोल पंप से बाहर निकल रही तबरेज की कार पर फायरिंग की थी। तबरेज ने इसके पीछे अपने चाचा और चचेरे भाइयों का हाथ बताया था। मामले का खुलासा होने के बाद तबरेज फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

फौजिया की बेटी का मोबाइल जब्त
फौजिया ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी 16 वर्षीय बेटी का मोबाइल जब्त करके ले गई। मोबाइल में बेटी के पर्सनल फोटोज और अन्य चीजें थीं। फौजिया ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस बिना सच वारंट के उनके घर में घुसी थी। बिना कोई पूछताछ किए घर में बनी लाइब्रेरी की तलाशी ली। इस दौरान उनक पिता मुनव्वर को पुलिस ने घर के बाहर बैठा दिया।

मुनव्वर ने पुलिस की गुंडागर्दी करार दिया
इस संबंध में मुनव्वर राना ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पुलिस ने उनके घर पर आकर गुंडागर्दी की। जब उन्होंने पुलिस से घर पर आने के बारे में पूछा, तो जवाब मिला कि आप हट जाइए, आपसे कुछ लेना-देना नहीं है। माना जा रहा है कि यह दबिश उनके बेटे के मामले से जुड़ी हो सकती है, जिस पर कुछ दिन पहले कथिततौर पर हमला हुआ था।

ये तो बिकरू कांड है
मुनव्वर राना ने कहा है कि इन पुलिस में से कोई मुझे न भी मारता, तो मेरी हालत ऐसी है कि मैं मर जाता। टीम के साथ एक महिला पुलिसकर्मी भी थी। लेकिन वो सिर्फ दिखावे के लिए। यह तो बिकरू कांड(विकास दुबे मामला) जैसा है। 

बेटे पर हुआ था हमला
बता दें कि सोमवार की शाम को मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर हमले का का मामला सामने आया था। हमलावरों की तलाश में एसपी श्लोक कुमार ने तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस को इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें बाइक से दो लोग भागते देखे गए। पुलिस को शक है कि ये हमलावर हो सकते हैं। हालांकि पुलिस को आशंका है कि यह विवाद सम्पत्ति से जुड़ा हो सकता है। यह घटना रायबरेली में हुई थी। तबरेज लखनऊ से यहां किसी काम के सिलसिले में आए थे और एक होटल में रुके थे। इस मामले में पुलिस ने तबरेज के चाचा राफे राना, जमील राना और शकील राना से भी पूछताछ की थी।

pic.twitter.com/7roZHtSHOp

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video
SC के आदेश पर प्रेग्नेंट सुनाली लौटी भारत: जानिए बांग्लादेशी जेल में 103 दिन क्यों बिताने पड़े?