Chardham Yatra पर जा रही बस यमुनोत्री NH पर खाई में गिरी, मध्य प्रदेश के पन्ना के 24 तीर्थयात्रियों की मौत

Uttarkashi Bus Accident उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को लेकर मध्य प्रदेश से आ रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना कें कम से कम दो दर्जन लोगों के मारे जाने की सूचना है। घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 5, 2022 3:55 PM IST / Updated: Jun 05 2022, 11:56 PM IST

नई दिल्ली। उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं को लेकर चारधाम की यात्रा पर निकली एक बस के दुर्घटनाग्रस्त (Uttarkashi Bus Accident ) होने से कम से कम 24 लोगों के मरने की सूचना है। बस में ड्राइवर समेत करीब 30 लोग सवार थे। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की बस खाई में गिर गई। बस में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से आए तीर्थयात्री सवार थे। तीर्थयात्री उत्तरकाशी के यमुनोत्री जा रहे थे कि यमुनोत्री एनएच पर डामटा और बर्नीगाड के पास एक्सीडेंट हुआ। छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बचाव कार्य जारी है।

पीएम मोदी ने घटना पर दु:ख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये तो घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने दुर्घटना के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक जताते हुए सांत्वनां दी है।

यह भी पढ़ें: बस एक झपकी और मौत के आगोश में समा गईं 24 जिंदगियां...बिना रूके तीसरी ट्रिप पूरा करने जा रही थी बस

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने उत्तराखंड में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन मौके पर ही हर संभव मदद में लगा हुआ है। 

शाह ने किया मुख्यमंत्री से बात

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना पर दु:ख जताने के साथ बताया है कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। इस पर मैंने मुख्यमंत्री @pushkardami जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएफ भी जल्द ही वहां पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें:

नुपुर शर्मा ने मांगी माफी, ट्वीट कर जारी किया माफीनामा, पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामा

नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को BJP ने किया निलंबित, पैगंबर मुहम्मद पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

Share this article
click me!