उत्तराखंड : रेस्क्यू टीम ने 26 शव निकाले, अभी भी 197 लोग लापता, इनमें से 35 तपोवन की सुरंग में फंसे

Published : Feb 08, 2021, 03:51 PM ISTUpdated : Feb 08, 2021, 09:53 PM IST
उत्तराखंड : रेस्क्यू टीम ने 26 शव निकाले, अभी भी 197 लोग लापता, इनमें से 35 तपोवन की सुरंग में फंसे

सार

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। अब तक इस आपदा में 202 लोग लापता हैं। जबकि अब तक 19 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में जुटा है। इसमें आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सेना और कई केंद्र-राज्य की एजेंसियां रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। 

देहरादून. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। अब तक इस आपदा में 197 लोग लापता हैं। जबकि अब तक 26 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में जुटा है। इसमें आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सेना और कई केंद्र-राज्य की एजेंसियां रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। 

उधर, तपोवन की टनल में 35 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। अब तक टनल में करीब सौ मीटर तक सफाई हो चुकी है। यह सुरंग 2.5 किमी लंबी है। 20 घंटे में सिर्फ टीमें 100 मीटर हिस्सा साफ हो पाया है। 

एक ही मशीन जा पा रही अंदर
आईटीबीपी अफसरों के मुताबिक, टनलों को साफ करने में कई दिक्कतें आ रही हैं। मलबे में पानी है, इसलिए ऐसी परेशानी आ रही है। इतना ही नहीं, टनल में एक बार में एक ही मशीन अंदर जा पा रही है। 

मॉनिटर कर रही सेना
टनल को साफ कर रेस्क्यू अभियान में आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आर्मी इस रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। वहीं, आर्मी अब इसे मॉनिटर कर रही है। अफसरों के मुताबिक, इस टनल में कई गाड़ियां हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस टनल में लोग सुरक्षित होंगे। 

202 लोग लापता, पुलिस ने जारी की लिस्ट
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Iran Crisis : Tehran से लौट रहे भारतीय नागरिकों ने सुनाई आपबीती, बताया क्या है पूरा सच
प्रदर्शन, आगजनी और इंटरनेट बंद…ईरान से लौटे भारतीयों ने बयां किया खौफनाक सच, देखें वीडियो