भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तारी के बाद आईएएस अधिकारी निलंबित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उनके निर्देश के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को निलंबित कर दिया गया। उन्हें बुधवार आधी रात को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था।

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद गुरुवार को रामविलास यादव को निलंबित कर दिया गया।

रामविलास को दिन भर की पूछताछ के बाद बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया था। राज्य सतर्कता निदेशक अमित सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के बाद आईएएस रामविलास यादव को उनकी आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में रामविलास के लखनऊ और देहरादून स्थित उनके परिसरों सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Latest Videos

19 अप्रैल को दर्ज हुआ था केस
रामविलास यादव के खिलाफ 19 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। सतर्कता विभाग ने कथित तौर पर यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। वह पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सचिव थे और वर्तमान में उत्तराखंड में ग्रामीण विभाग में अतिरिक्त सचिव थे। 

यह भी पढ़ें- बर्फबारी के चलते रुकी हेमकुंड साहिब की यात्रा दोबारा हुई शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

देर रात तक हुई पूछताछ
हाईकोर्ट ने आईएएस अधिकारी को विजिलेंस के सामने पेश होने का आदेश दिया था। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे रामविलास से विजिलेंस के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की थी। रात करीब 12 बजे तक उनसे पूछताछ होती रही। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया। वह 30 जून को रिटायर होने वाले थे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भक्तों का इंतजार हुआ खत्म, राज्य के इन तीर्थस्थलों को मिली रोपवे की हरी झंडी

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक