उत्तराखंड: जोशीमठ के पास गहरी खाई में गिरी ओवरलोड टाटा सूमो, 2 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत

उत्तराखंड के जोशीमठ में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। तीन लोग घायल हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने बचाव अभियान चलाया।

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। हादसा जोशीमठ प्रखंड में हुआ। हादसे में मारे गए लोग एक टाटा सूमो कार में सवार होकर उर्गम-पल्ला जखोला मोटरवे पर जा रहे थे तभी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोभाल मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने बचाव अभियान चलाया। 

Latest Videos

टाटा सूमो पर सवार थे 17 लोग
एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा कि 17 यात्रियों को लेकर जा रही टाटा सूमो शाम करीब चार बजे खाई में गिर गई थी। टाटा सूमो में सवार दो लोगों ने समय रहते छलांग लगा दी थी, जिससे उनकी जान बच गई। 12 शवों को बरामद कर लिया गया है।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान दलीप सिंह चौहान, सिताब सिंह चौहान, सुबोध सिंह, विक्रम सिंह, कश्मीरा देवी, लक्ष्मण सिंह, ताजवर सिंह, राजेश्वरी, गजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, गब्बर सिंह और शिव सिंह के रूप में हुई है। मारे गए अधिकतर लोग किमाना, कालकोट, दुमक और पल्ला गांव के निवासी थे। घायलों में इलाहाबाद के अजीत यादव, हापुड़ के रोहित प्रजापति और महावीर सिंह शामिल हैं। हेमंत चौहान और जीतपाल बाल-बाल बच गए। 

यह भी पढ़ें- AIIMS: दिल्ली के एम्स में अब डिजिटली होंगे सभी तरह के भुगतान, आयुष्मान हेल्थ कार्ड से OPD में होगा रजिस्ट्रेशन

सीएम ने की 2-2 लाख रुपए मुआवजा देन की घोषणा
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खाई करीब 300 मीटर गहरी थी। गाड़ी जहां गिरी वहां पहुंचना मुश्किल था। टाटा सूमो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। यहां तक कि कुछ लोग कार की छत पर भी बैठे हुए थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में 12 लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने चमोली के डीएम हिमांशु खुराना से फोन पर बात की और घायलों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: कोर्ट ने पुलिस से कहा 5 दिन में पूरा करें आफताब का नार्को टेस्ट, नहीं हो थर्ड डिग्री यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन