उत्तराखंड के सिल्कयारा में फंसे मजदूरों की रिपोर्टिंग के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन, असंवेदनशील रिपोर्ट्स पर लगेगी रोक

Published : Nov 21, 2023, 07:06 PM IST
uttarakhand tunnel collapse

सार

चैनल इस मुद्दे में उत्तेजना को बनाए रखने के लिए तमाम वीडियो व फोटोज ले रहे हैं। एडवाइजरी में सुरंग स्थल के नजदीक से कोई भी लाइव पोस्ट या वीडियो करने से परहेज करने की सलाह दी।

Uttarakhand Silkyara Tunnel collapse: उत्तराखंड के सिल्कयारा में फंसे मजदूरों को लेकर मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। आईबी मिनिस्ट्री ने प्राइवेट चैनल्स को एडवाइजरी में कहा कि सिल्कयारा में फंसे मजदूरों को लेकर रिपोर्टिंग में संवेदनशीलता बरतें, खासकर रेस्क्यू ऑपरेशन की हेडलाइन और वीडियो डालते समय फंसे हुए लोगों के परिवारीजन की मनोवैज्ञानिक स्थिति का ध्यान भी रखें।

क्या है प्राइवेट चैनल्स के लिए मीडिया एडवाइजरी?

एडवाइजरी में कहा गया है कि टीवी चैनलों द्वारा ऑपरेशन से संबंधित वीडियो फुटेज और अन्य फोटोज का प्रसारण करने के लिए रेस्क्यू स्थल के पास कैमरे और अन्य डिवाइस लगाने से चल रहे ऑपरेशन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। दरअसल, चैनल इस मुद्दे में उत्तेजना को बनाए रखने के लिए तमाम वीडियो व फोटोज ले रहे हैं। एडवाइजरी में सुरंग स्थल के नजदीक से कोई भी लाइव पोस्ट या वीडियो करने से परहेज करने की सलाह दी।

एडवाइजरी में न्यूज चैनलों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही ह्यून साइट सेविंग एक्टिविटी किसी भी तरह से कैमरामैन, रिपोर्टर या ऑपरेशन के नियंत्रण में लगे उपकरणों से बाधित न हो। तस्वीरें और ऑपरेशन की संवेदनशील प्रकृति, परिवार के सदस्यों और साथ ही सामान्य रूप से दर्शकों की मनोवैज्ञानिक स्थिति का ध्यान रखें।

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच