वैक्सीनेशन का आंकड़ा 63 करोड़ के पार: पॉजिटिविटी रेट में गिरावट, 2.57 प्रतिशत पर पहुंची

Published : Aug 29, 2021, 09:00 PM IST
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 63 करोड़ के पार:  पॉजिटिविटी रेट में गिरावट, 2.57 प्रतिशत पर पहुंची

सार

पिछले 34 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 83 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन ने 63 करोड़ का अहम पड़ाव पार किया। बीते चौबीस घंटे में 73,85,866  टीके लगाने के साथ 63.09 करोड़ (63,09,71,927) के पार पहुंच गया है। वैक्सीनेशन का यह लक्ष्य 67,80,301 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है।

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी की दूरदर्शिता के कारण भारत ने विकसित किया अपना पहली स्वदेशी वैक्सीन: मनसुख मंडाविया
 
पिछले 24 घंटों में 35,840 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,18,88,642 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 97.53 प्रतिशत पर पहुंची गई है। केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर एवं सहयोगपूर्ण प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 63 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए  मामले दर्ज किए जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 45,083 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.28 प्रतिशत से नीचे, पिछले 65 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.57 प्रतिशत है। पिछले 34 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 83 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत
Republic Day 2026: संविधान के 5 अधिकार जिनका इस्तेमाल न करने पर अपना ही नुकसान करते हैं लोग