पहले दिन जोरशोर से हिस्सा लेने के बाद अधिकतर राज्यों ने अगले दिन सुस्ती दिखाई है। कुछ ऐसे राज्य हैं जहां तीन लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाया गया।
नई दिल्ली। वैक्सीनेशन दो दिनों से रफ्तार पकड़ लिया है। हालांकि, पहले दिन रिकार्ड बनाने के बाद अगले दिन उससे काफी कम वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को 54.24 लाख वैक्सीन डोज ही लगाया जा सका। रिकार्ड बनाने वाला राज्य मध्य प्रदेश अगले दिन फिसड्डी साबित हुआ। कोविन पोर्टल के मुताबिक एमपी में महज 4825 वैक्सीन ही लगाया गया।
यूपी सहित कुछ राज्यों में ही तीन लाख से अधिक वैक्सीनेशन
पहले दिन जोरशोर से हिस्सा लेने के बाद अधिकतर राज्यों ने अगले दिन सुस्ती दिखाई है। यूपी, महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान ऐसे राज्य हैं जहां तीन लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाया गया। जबकि पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, तमिलनाडु में दो लाख से अधिक वैक्सीन दी गई। दिल्ली में करीब 85 हजार वैक्सीनेशन हुआ।
29 करोड़ से अधिक को वैक्सीनेशन
पूरे देश में वैक्सीनेशन 29 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर रहा है। इसमं 24 करोड़ को पहली डोज तो 5.12 करोड़ को दोनों डोज मिल चुका है।
वैक्सीनेशन डेटा
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः सीआईडी इंस्पेक्टर की श्रीनगर में आतंकवादियों ने मारी गोली, नमाज पढ़कर लौट रहे थे
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona