12 साल के बच्चों के लिए जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन, पहले गंभीर बीमारी वालों को लगेगा टीका

Published : Aug 14, 2021, 09:51 PM IST
12 साल के बच्चों के लिए जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन, पहले गंभीर बीमारी वालों को लगेगा टीका

सार

अभी तक बच्चों के लिए किसी वैक्सीन को अप्रूवल नहीं दिया गया है। कोवैक्सीन का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। 

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बीच देशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। बीमारियों से पीड़ित 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का भी अब वैक्सीन लगाई जा सकेगी। भारत सरकार जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू कर सकती है। कोविड-19 वैक्सीनेशन पर सरकार को एडवाइज देने वाली कमेटी के मुताबिक इस वक्त देश में 40 करोड़ बच्चे हैं। कहा जा रहा है कि इसका लाभ स्वस्थ बच्चों को फिलहाल नहीं मिलेगा। 

इसे भी पढे़ं- Covid 19: भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा रिकॉर्ड 53 करोड़ के पार, एक दिन में लगीं 63 लाख से अधिक वैक्सीन

कमेटी ने ये भी कहा है कि पहले वयस्कों का वैक्सीनेशन होना जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में देश में विषय हालात बन सकते हैं। बच्चों के वैक्सीनेशन पर कमेटी ने राय दी है कि अभी 12 साल से ज्यादा उम्र के उन बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाए, जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं। कमेटी का मानना है कि हर बच्चे को स्कूल भेजने से पहले उसके वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं है। कमेटी के चेयरमैन एनके आरोड़ा ने कहा कि जो बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं उन्हें अभी वैक्सीनेशन के लिए इंतजार करना होगा।

वैक्सीन का हो रहा है ट्रायल
अभी तक बच्चों के लिए किसी वैक्सीन को अप्रूवल नहीं दिया गया है। कोवैक्सीन का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। जायडस कैडिला और पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का ट्रायल चल रहा है। इसके अलावा दो और कंपनियों नोवावैक्स, और बायोलॉजिकल ई ने बच्चों में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की इजाजत मांगी है। 

वैक्सीन का क्या स्टेटस है?
अभी देश में वयस्कों को तीन वैक्सीन लगाई जा रही हैं। कोवैक्सिन, कोवीशील्ड और स्पूतनिक वी। देश में अभी 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।

इसे भी पढे़ं-ं 1947 बंटवारे की 15 Shocking Pics, 10 लाख लोग न इधर के रहे और न उधर के; बीच रास्ते में ही मार दिए गए
  

अब तक कितने लोगों को वैक्सीनेशन
भारत का कुल कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज 53 करोड़ को पार कर गया है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 53,61,89,903 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 63,80,937 टीके लगाये गए हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत