
नई दिल्ली। देश में 15 से 17 उम्र के 3.5 करोड़ बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है। बुजुर्गों के साथ ही हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइनर्स को बूस्टर डोज भी दी जा रही है। अब मार्च में 12 से 14 उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि देश में मार्च महीने से 12 से 14 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने यह जानकारी दी है।
इसी महीने शुरू हुआ 15 से 17 उम्र वालों का वैक्सीनेशन
3 जनवरी 2022 से ही सरकार ने 15 से 17 साल उम्र वाले किशोरों (Children Vaccination) का वैक्सीनेशन शुरू किया है। अब तक इस वर्ग के 3.5 करोड़ बच्चों को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है। इन बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। यानी एक महीने में ये बच्चे पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो जाएंगे। इस आयु वर्ग के देश में करीब साढ़े 7 करोड़ बच्चे हैं। उम्मीद है कि फरवरी अंत तक सरकार इन्हें पूरी तरह से वैक्सीनेट कर देगी।
Covid-19 vaccine किसी को भी जबरिया नहीं लगाई जा सकती, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
12 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मिल चुकी मंजूरी
भारत मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की मंजूरी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मिल चुकी है। इस आयु वर्ग के लिए भी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को अप्रूवल मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय और NTAGI के सूत्रों के मुताबिक मार्च तक 15 से 17 आयु वर्ग का टीकाकरण होने के बाद इन बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि 3 जनवरी से अब तक 15 से 17 आयु वर्ग के 3.5 करोड़ से अधिक बच्चों को COVID19 वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। उन्होंने उन बच्चों को बधाई दी, जिन्हें वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है।
यह भी पढ़ें : जेनेवा बायोफार्मास्यूटिकल्स ने mRNA वैक्सीन को जल्द मिल सकती है मंजूरी, जमा किया 2 स्टेज का डेटा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.