Mata Vaishno Devi Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा

Published : Sep 12, 2025, 02:23 PM IST
vaishno devi yatra

सार

Mata Vaishno Devi Yatra 2025: श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पिछले 18 दिनों से रुकी हुई है। अब श्राइन बोर्ड ने यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा की है।

Mata Vaishno Devi Yatra 2025: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से यात्रा फिर से शुरू होगी। बोर्ड ने बताया कि खराब मौसम और ट्रैक की मरम्मत के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया था। अब ज्यादातर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है और अगर मौसम अनुकूल रहा तो श्रद्धालु 14 सितंबर से दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुवारी इलाके में 26 अगस्त को बादल फटने से भूस्खलन हुआ था। इस हादसे में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया था।

इस दिन से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा

अधिकारियों का कहना है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। अब हालात सुधरने और मरम्मत का काम पूरा होने के बाद यात्रा को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। भूस्खलन के बाद गुफा मंदिर तक जाने वाले रास्ते की ज्यादातर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के कारण लोगों के घर बह गए और कई लोगों की जानें चली गईं।

यह भी पढ़ें: Vice President Of India Oath: आज सुबह 10 बजे शपथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन

यात्रा के दौरान अपने साथ रखें ये चीजें 

श्राइन बोर्ड ने भक्तों से कहा है कि वे यात्रा के दौरान अपनी ID साथ रखें और सिर्फ तय किए गए रास्तों का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा, ग्राउंड स्टाफ के साथ सहयोग करें ताकि यात्रा सुरक्षित तरीके से हो। यदि आप लाइव अपडेट, बुकिंग सर्विस या हेल्पलाइन की जानकारी चाहते हैं, तो श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर जा सकते हैं। वहां आपको हर तरह की लेटेस्ट जानकारी और गाइडलाइन मिल जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत