
नई दिल्ली. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार वंदे भारत मिशन चला रही है। इसके तहत 11 मई तक 12 देशों से 5 दिन में 6830 लोग वापस आ चुके हैं। भारत ने मिशन के पहले चरण में 64 फ्लाइटों से करीब 15 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है। 12 मई को इसी के तहत 9 देशों से 12 उड़ानें संचालित कर नागरिकों को वापस लाया जाएगा।
12 मई को इन देशों से आएंगी उड़ानें: 12 मई को मनीला से अहमदाबाद, लंदन से हैदराबाद, नेवार्क से मुंबई-अहमदाबाद, मस्कट से चेन्नई, दुबई से कन्नूर, दुबई से मैंगलोर, सिंगापुर से बेंगलुरू-कोच्चि, सिंगापुर से दिल्ली, ढाका से श्रीनगर, दम्माम से कोच्चि, कुआलालंपुर से दिल्ली, मनीला से दिल्ली के लिए फ्लाइट्स आएंगी।
अब तक 6830 नागरिकों की वतन वापसी
- 7-8 मई- 15 फ्लाइट्स से 2541 लोग आए
- 9 मई- 8 फ्लाइट्स से 1383 लोग आए
- 10 मई- 6 फ्लाइट्स से 1239 की वापसी
- 11 मई - 8 फ्लाइट्स से 1667 लोग आए
समुद्र के रास्ते 10 मई तक 821 लोग आए
उड़ानों के अलावा भारत सरकार समुद्र के रास्ते भी नागरिकों को वापस ला रहे हैं। इसके तहत अभी तक दो जहाजों से मालदीव से 821 भारतीयों को वापस लाया गया। इसके अलावा 200 लोगों को मंगलवार को लाया जाएगा।
सरकार के मुताबिक, 10 मई तक आए लोगों में केरल के 2 हजार, तमिलनाडु के 883 लोग, महाराष्ट्र के 354 और कर्नाटक के 337 लोग वापस आए हैं।
सरकार के पास 146,200 आवेदन आए
भारत सरकार के मुताबिक, 10 मई तक 146,200 लोगों ने भारत के 37 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में आने के लिए आवेदन किया है। सबसे ज्यादा केरल के लिए 60369 आवेदन आए हैं। इसके बाद 14679 लोग तमिलनाडु लौटना चाहते हैं। वहीं, 10,747 लोग महाराष्ट्र, 3,755 लोगों ने दिल्ली, 6,701 लोगों ने कर्नाटक लौटने के लिए आवेदन किया है।
इतने लोगों के आवेदन हैं अभी पेंडिंग
सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, केरल के लिए 58,638, तमिलनाडु के 13,796, महाराष्ट्र के 9,981, दिल्ली के 3401, कर्नाटक के 5801 आवेदन पेंडिंग हैं।
15 मई के बाद शुरू होगा दूसरा चरण
अभी वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका, कुवैत, फिलीपींस, बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार 15 मई से वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण शुरू करेगी। इसके तहत और देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.