प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की। इसपर सचिन पायलट ने गुलाम नबी आजाद की याद दिलाते हुए इशारों में कहा कि कहीं ये भी पार्टी न छोड़ दें।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तारीफ की है। पीएम से मिली तारीफ से गहलोत खुश हैं। वहीं, उनके विरोध कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुलाम नबी आजाद की याद दिलाते हुए इशारों में कहा है कि गहलोत कहीं कांग्रेस छोड़कर चले न जाएं।
सचिन पायलट ने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने जो कल बयान दिए, जो तारीफ की, मैं समझता हूं कि बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम है। क्योंकि इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद साहब की तारीफ की थी। उसके बाद क्या घटनाक्रम पैदा हुआ, हम सबने देखा है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह तारीफ की है मैं इसे बड़ा रोचक मानता हूं। इसे लाइटली नहीं लेना चाहिए।"
बांसवाड़ा में नरेंद्र मोदी ने किया था अशोक गहलोत के साथ मंच साझा
दरअसल, नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत के साथ राजस्थान के बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम में मंच साझा किया था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था, “अशोक जी और मैंने मुख्यमंत्रियों के रूप में एक साथ काम किया है। वह हमारे लॉट में सबसे सीनियर थे। वह अभी भी मंच पर बैठे लोगों में सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं।”
पायलट बोले- किसी को नहीं देना चाहिए बयान
पायलट के बयान पर गहलोत ने कहा कि किसी को बयान नहीं देना चाहिए। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस पर स्पष्ट निर्देश दिए थे। यह समय विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार से लड़ने का है। सभी को मिलकर काम करना चाहिए। दूसरी ओर सचिन पायलट ने पार्टी के तीन नेताओं को नोटिस पर निर्णय लेने का भी आह्वान किया। इन्हें 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक का बहिष्कार करने के चलते नोटिस दिया गया था। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बहिष्कार को खुला विद्रोह माना गया था।